सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने इटवा, अमौना और मधवापुर स्थित बूथों पर पहुंचकर बूथ स्तर पर चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की और बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मतदाता सूची को अद्यतन करने से जुड़े सभी बिंदुओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरवाने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से की जाए। घर-घर जाकर सर्वे करने, पात्र मतदाताओं से घोषणा पत्र भरवाने, नामों की वर्तनी में त्रुटियों को ठीक करने व मृत या स्थानांतरित म...