प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने पिछले माघ मेला के रुके भुगतान को तत्काल करने के निर्देश दिए। गुरुवार को अधिकारी के सामने पिछले माघ मेलों के पांच मामले रखे गए। जिसमें लगभग 50 लाख का भुगतान रुका है। इसके कारण माघ मेले का काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इन मामलों को तत्काल निस्तारित करने के साथ ही मंडलायुक्त ने पिछले ऐसे सभी मामलों की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही अफसर को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों को निस्तारित करें। जिससे भविष्य में कभी कोई समस्या न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...