प्रयागराज, मई 25 -- मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के केंद्रों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी की क्रियाशीलता, लाइट, पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था आदि को मौके पर देखा। परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों से जानकारी प्राप्त की। प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, भारत स्काउट इंटर कॉलेज, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट, आईईआरटी, जगत तारन इंटर व डिग्री कॉलेज, महिला सेवा सदन, नवीन महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, क्रॉस्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वारका प्रसाद गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,...