संभल, नवम्बर 28 -- दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की दिशा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार को संभल में दो नवनिर्मित सुगम्य ज्ञान केंद्रों का उद्घाटन कर जिले में समावेशी शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत की। अपने भ्रमण की शुरुआत में मंडलायुक्त ने असमोली खंड विकास कार्यालय परिसर में बने सुगम्य ज्ञान केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और केंद्र का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ संभल बल्कि पूरे मंडल के लिए मील का पत्थर साबित होगी। दिव्यांग बच्चों को विशेष वातावरण में शिक्षा देना सामाजिक न्याय की वास्तविक दिशा है। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों-दृष्टिबाधित, मूक-बधिर, बौद्धिक रूप से दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी...