शामली, जनवरी 20 -- जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की अन्नतिम सूची के बाद मांगी जा रही आपत्तियां एवं नए मतदाता पंजीकरण के तहत मंडलायुक्त एवं मंडल रोल पर्यवेक्षक डा. रुपेश कुमार ने सभी राजनीतिक दलों एवं पुनरीक्षण में लगे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की। उन्होंने अब तक की कार्य प्रगति को जानकर सभी को सभी त्रुटियों एवं समस्याओं के निस्तारण को प्राथिमिकता से लेकर मतदाता सूची को सौ प्रतिशत शुद्ध बनाए जाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त डा. रुपेश कुमार मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे शामली कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर क बाद उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में एसआईआर को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया। एडीएम संतेंद्र कुमार ने शुरुआत में एसआईआर की अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ...