गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को इसे केवल औपचारिकता न मानकर जनसेवा और जनस्वास्थ्य से जुड़ा मिशन बनाने का निर्देश दिया है। लघु सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन के भीतर शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर होनी चाहिए। मंडलायुक्त बिढ़ान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए सभी स्तर पर टीम वर्क और समन्वय अत्यंत आवश्यक है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट (जीवीपी) से कचरा प्रतिदिन सुबह समय पर उठाया जाए। कोई भी प्वाइंट बिना गार्बेज ट्रॉली के न रहे, और सभी ट्रॉलियां दिन में कम से कम दो बार खाली की जाएं। प्रत्येक गार्बेज ट्रॉली...