सोनभद्र, सितम्बर 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रमों और जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक किये। इस दौरान अनुपस्थित रहने पर प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। योजनाओं की सही जानकारी न देने पर एसीएमओ और बीसी सखी की खराब प्रगति पर डीसी एनआरएलएम को चेतावनी दी। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों को शासन की तरफ से लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसको शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य को निर्धारित समय में व निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। अनुपस्थित रहने पर मंडलायुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी को स्पष्टीकरण जारी कर एक...