संभल, दिसम्बर 10 -- बहजोई। जिले में ग्राम प्रधानों के खिलाफ लंबित शिकायतों और जांचों पर गंभीर चिंता जताते हुए मंडलायुक्त आंजनेय कुमार ने कई जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही लापरवाह जांच अधिकारियों पर कार्रवाई करने समेत 15 दिन में पूरी रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी को जारी किए गए पत्र में आयुक्त ने बताया कि मंडलीय समीक्षा बैठकों और आईजीआरएस फीडबैक में यह सामने आया है कि जिले में कई ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांचें काफी समय से लंबित हैं, जिनमें कुछ मामले 20 माह से भी अधिक पुराने हैं। जांचे लंबित होने पर इसे प्रशासनिक शिथिलता बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों में शासन-प्रशासन की निगेटिव छवि बनती है। मंडलायुक्त कार्यालय से जारी आदेश में आयुक्त ने बताया है कि ग्राम प्रधानों से संबंधित शिकायतों की प्रारम्भिक जांच 30 दिन ...