बुलंदशहर, जून 19 -- सरकार की ओर से संचालित योजनाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद ने खुली बैठक में सत्यापन किया। बुधवार को गांव काजमपुर देवली के विद्यालय परिसर में खुली बैठक का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त ने पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए निर्देशित किया कि गांव में पेंशन के पात्र लाभार्थियों का आवेदन कराते हुए उन्हें लाभ दिलाया जाये। पंचायत भवन को क्रियाशील कराते हुए वहां पर सभी योजनाओं की पात्रता के बारे में लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभ दिलाया जाये। गांव में राज्य वित्त, 15वें वित्त आयोग के तहत कराये गये सीसी रोड सहित अन्य निर्माण कार्यो का सत्यापन भी किया गया। गांव में 03 तालाब होना बताया गया। लेखपाल को निर्देशित किया गया कि तालाबों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं...