बुलंदशहर, जून 18 -- जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार द्वारा 12-13 अप्रैल में किए गए विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई थी। बुधवार को मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद ने समीक्षा बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त को विभिन्न योजनाओं की जनपद में स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जनपद में कुल 49087 आवेदन कराये गये हैं एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 10500 के सापेक्ष 11583 आवदेन कराये गये हैं। नवीन आवेदन कराने में जनपद का मण्डल में प्रथम स्थान रहा है। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1994 लाभार्थियों को नवीन वृद्धावस्था पेंशन स्वीक...