मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने शनिवार को सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स इंडस्ट्रीज का औद्योगिक भ्रमण किया। साथ ही लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों से सीधा संवाद कायम किया । इस दौरान उन्होंने उद्यमियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया। कहा कि सिल्वर्टन और अन्य इंडस्ट्री के आगे से गुजरने वाली सड़क का पुनर्निर्माण मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण या फिर जिला पंचायत द्वारा शीघ्र कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में युवा उद्यमी विकसित भारत के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिस देश की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ रोजाना रोजगार के नए क्षेत्र पैदा हो रहे हैं । बाद में लघु उद्योग भारती के मंड...