पीलीभीत, फरवरी 26 -- जिला महिला अस्पताल में कायाकल्प व ईको फ्रेंडली के कथित घपलेबाजी के मामले में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की संस्तुति कर रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को भेजी है। इसमें सीएमएस, वर्तमान सीएमएस, वरिष्ठ सहायक और एनएचएम लेखाकार को दोषी माना गया है। मंडलायुक्त ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नियमों का उल्लंघन कर कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला महिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड राशि आठ लाख व ईको फ्रेंडली अवार्ड धनराशि दस लाख प्राप्त हुए थे। इसमें कथित तौर पर घपलेबाजी की शिकायत पर एडी स्तर से प्रकरण की जांच के लिये चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने जांच के दौरान वर्ष...