फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक को लेकर मंडलायुक्त संजय जून की अध्यक्षता में तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त संजय जून ने बताया कि बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल तथा मुख्य सचिव शिरकत करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं। उन्होंने बैठक की रूपरेखा, प्रोटोकॉल व्यवस्था, सुरक्षा, आवागमन, स्वागत एवं आतिथ्य संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी एवं लायजन अधिकारी अपनी टीमों के साथ बैठकर आवश्यक कनेक्टिविटी एवं व्यवस्थाओं की पुष्टि करेंगे, ताकि कार्यक्रम के दिन सभी व्यवस्थाएं पूर्णतया सुचारू र...