मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- मिर्जापुर। नवागत मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने शुक्रवार को आयुक्त सभागार मे मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। वहीं, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों के अफसरों को तत्काल प्रगति में सुधार लाने की हिदायत दी। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि धनाभाव के कारण विलम्बित परियोजनाओं से संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से पूर्णता की समय सीमा बढ़वाने के साथ ही बजट आवंटन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधूरी परियोजनाओं को तत्काल समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाए। मंडलायुक्त ने तीनों जिलों के जिलाधिकारी और अन्य मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि...