मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुकतीर्थ मे आगामी दो नवम्बर से छह नवम्बर तक गंगा स्नान मेले के आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारियां बड़े स्तर पर जारी है। मेले में श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने व गंगा घाट पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीर्थ यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था के बारे में जाना। गंगा के गहरे पानी मे जाने से श्रद्धालुओं को रोकने, मेला ग्राउंड पर श्रद्धालुओं द्वारा टेंट आदि लगाने के स्थान आदि को लेकर तीर्थ नगरी पहुंचे सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों संग व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में प्रतिवर्ष जिला पंचायत की ओर से आयोजित गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार मेले की व्यवस्थाओ को सुदृढ़ ब...