सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- मंडलायुक्त रुपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहारनपुर नगर को जाम-मुक्त एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाए जाने को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने, घंटाघर चौक पर मुख्य चौक से आने वाले सभी मार्गों पर चौक से 100 मीटर की दूरी के भीतर किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा न होने देने को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि पांच से अधिक चालान होने पर लाइसेंस का निलंबन किया जाए। मंडलायुक्त ने नगर क्षेत्र में सहारनपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई को भी निर्देशित किया। उन्होंने रेलवे...