एटा, अप्रैल 19 -- आयुक्त अलीगढ़ मंडलायुक्त अलीगढ़ संगीता सिंह ने शनिवार को जवाहरपुर तापीय परियोजना स्थल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त को जीएम अजय कटियार ने बताया कि मैसर्स दूसान पावर सिस्टम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2660 मेगावाट जवाहरपुर तापीय परियोजना का निर्माण कार्य 14628 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने निरीक्षण में पाया कि परियोजना का कुल क्षेत्रफल 865 एकड़ है। परियोजना को आवश्यक कुल 38 क्यूसेस पानी की आपूर्ति निचली गंगा नहर से की जा रही है। सिंचाई विभाग ने पानी की व्यवस्था नहर ब्रांच की सीसी लाइनिंग, अन्य रिमाडलिंग कार्य कराकर सीपेज वाटर को बचाकर की गई है। मण्डलायुक्त ने कूलिंग टावर, रिजर्व वॉयर, कोल हैंडलिंग वैगन ट्रिपलर, ट्रैक हॉपर, कन्ट्रोलरूम प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से वार्ता कर जा...