आजमगढ़, मई 17 -- रानी की सराय। ब्लॉक क्षेत्र के मझगावां स्थित कूडा डंपिंग ग्राउंड में गुरुवार की शाम कूड़े में आग लग गई। कूड़े से उठ रहे धुएं के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो गया था। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के कोठिया के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मंडलायुक्त से मिलकर गुहार लगाई। मंडलायुक्त के निर्देश पर तत्काल नगरपालिका के कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। कर्मचारियों के प्रयास से आग बुझाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...