कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- चायल ब्लाक के चिल्ला शहबाजी गांव का मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने निरीक्षण किया था। डॉ. आम्बेडकर पार्क निरीक्षण में गंदगी मिली थी। मंडलायुक्त ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। बुधवार को डीडीओ ने वीडीओ को निलंबित कर कड़ा ब्लाक से सम्बद्ध कर दिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को चिल्ला शहबाजी गांव का बारीकी से निरीक्षण किया था। डॉ. आम्बेडकर पार्क का निरीक्षण किया तो वहां की हालत देख उनका पारा गरम हो गया था। जगह-जगह गंदगी थी। जलभराव भी था। पार्क की सफाई नहीं कराई जा रही थी। मंडलायुक्त ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को डीडीओ शैलेन व्यास ने ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप नारायण मिश्र को निलंबित करते हुए कड़ा ब्लाक से सम्बद्ध कर दिया है...