मुरादाबाद, जून 26 -- सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधन पर अनियमितताएं बरतने के आरोप की जांच दो सदस्यीय कमेटी करेगी। मंडलायुक्त के आदेश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कमेटी गठित की है। नगर निवासी पंकज कुमार ने सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधन पर अनियमितताएं बरतनी के आरोप लगाते हुए मंडल आयुक्त को शिकायती पत्र दिया था। मंडलायुक्त के आदेश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं प्रीतम सिंह, लेखाकार मंडलीय ऑडिट इकाई संयुक्त शिक्षा निदेशक नरेंद्र कुमार पाल को जांच अधिकारी मनोनीत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...