देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सोलह विकास खंडों में कुल 3 लाख 95 हजार 926 डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन होगा। इस क्रम में सत्यापन का कार्य सूची आने के बाद भी काफी सुस्त चल रहा था। इसे लेकर 4 नवंबर को वीसी के माध्यम से मंडलायुक्त ने सत्यापन कर के भगत की समीक्षा की थी जिसमें रफ्तार बेहद सुस्त पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। सख्ती के बाद दो सप्ताह में जिले में लगभग 99 हजार 59 डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कर दिया गया है। सूची सत्यापन में भलुअनी ब्लॉक सबसे अव्वल पर है। ब्लाकवार संभावित मतदाता सूची सत्यापन के आंकड़े पर गौर करें तो भलुअनी ब्लॉक में 18883, देसही देवरिया में 6084, सलेमपुर में 13811, रुद्रपुर में 6696, तरकुलवा में 2636, भाटपाररानी 8687, भटनी 99...