कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, संवाददाता। साइबर ठग द्वारा मंडलायुक्त के नाम और फोटो का प्रयोग कर अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज कर रुपये की मांग की जा रही है। जिसकी जानकारी होने पर एक पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। साइबर सेल ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित शिवकुमार शर्मा के अनुसार बीती 20 नवंबर 2025 को उनके पास एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें अंग्रेजी में के.विजेन्द्र पाण्डयन नाम लिखा हुआ था। साथ ही मंडलायुक्त की फोटो लगी हुई थी। आरोपित ने मैसेज कर उनसे 50 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली की आरोपित ने उनके अलावा कई अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को भी मैसेज कर रुपये की मांग की है। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी मंडलायुक्त को दी। साथ ही साइबर सेल में मामले...