सहारनपुर, जून 2 -- सहारनपुर। मंडलायुक्त कार्यालय के नए भवन के लिए अधिकारियों ने भूमि पूजन किया जिसके साथ ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के लिए पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 56 लाख रुपए प्राप्त हो गए हैं। खास है कि दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त कार्यालय से सटे बलियाखेडी ब्लॉक की जगह पर ही नया भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए पिछले दिनों बलियाखेड़ी ब्लॉक को एनएच बाईपास पर कांकरकुई स्थित नए भवन में शिफ्ट किया गया था। दरअसल, मंडलायुक्त कार्यालय का परिसर छोटा रहने के चलते वहां अधिकारियों के कार्यालयों और न्यायालयों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। अब कमिश्नरी के साथ, मंडल के ज्यादातर कार्यालय भी इसी नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...