देवरिया, अगस्त 18 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद: नगर पालिका परिषद गौरा-बरहज में दो वर्ष पूर्व एक साथ नौकरी से निकाले गए आउट सोर्सिंग कर्मियों के शिकायत की जांच अब मंडलायुक्त गोरखपुर करेंगे। लोकायुक्त उत्तर प्रदेश ने इस सम्बंध में निर्देश जारी किया है। दो वर्ष पूर्व नपा प्रशासन ने एक साथ 124 आउट सोर्सिंग कर्मियों को नौकरी से हटा दिया था। निकाले कर्मियों ने डीएम से शिकायत की लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उनका कहना था कि बिना किसी नोटिस और चेतावनी के गलत तरीके से उन्हें नियम विरुद्ध तरीके से हटाया गया है। कर्मियों ने विधायक से गुहार लगाई तो विधायक दीपक मिश्र शाका ने भी पांच जुलाई 2023 को जिलाधिकारी को जांच के लिए पत्र लिखा। फिर भी कोई सुनवाई न हुई तो 18 मई 2025 को आउट सोर्सिंग कर्मचारी मुकेश पटेल, प्रदीप सोनकर, रवि मद्धेशिया, गजानंद मौर्य, सुगंध...