कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज अजय कुमार मिश्र ने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कोईलहा में छात्राओं को रोली चंदन लगाकर व चुनरी ओढ़ाकर विधिवत कन्या पूजन किया। इस दौरान छात्राओं को शिक्षण सामग्री भी प्रदान की गई। मंडलायुक्त ने छात्राओं से संवाद भी किया। कहा, भारतीय संस्कृति में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। कन्याओं में मां दुर्गा के स्वरूप की उपासना की जाती है। इससे समाज में 'नारी सम्मान एवं 'नारी शक्ति का संदेश प्रसारित होता है। उन्होंने अपील किया कि बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। ताकि महिलाएं, बालिकाएं अपनी समस्या बेझिझक बता सकें। आपकी...