मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- मिर्जापुर। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल राकेश प्रकाश, डीएम पवन कुमार गंगवार ने रविवार को नगर एसआईआर कार्य की प्रगति सेंट मैरी स्कूल के बूथ संख्या 404, 405, 406 व 407 पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ बातचीत कर कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने रानी कर्णावती जूहाई के मतदान केंद्र पर बीएलओ की ओर से किए गए एसआईआर का निरीक्षण किया। फॉर्म भरकर बीएलओ को वापस नहीं मिले हैं, उनकी पुनः जांच कर फॉर्म पर रिपोर्ट लगाकर डिजिटाइज कराने या आवश्यकता अनुसार रोल बैक कराकर सही श्रेणी मे दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिनके फॉर्म भरकर वापस नहीं मिलेंगे उनका नाम अगली मतदाता सूची में नहीं आएगा। साथ ही 01 जनवरी 2026 क...