हापुड़, जुलाई 11 -- मंडलायुक्त ह्षीकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सिंभावली थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। पुलिस व प्रशासन के अफसरों को कांवड़ यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कावड़ मार्ग और चौराहों पर बैरिकेट्स लगाने, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था रखने, कांवड़ मार्गों पर अस्थाई पुलिस चौकियां बनाने के निर्देश दिए। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जनपद में दो दिन के अंदर कांवड़ पुलिस मोबाइल तैयार करने भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त और डीआईजी सिंभावली थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ वरुण मिश्रा, एसडीएम अंकित वर्मा से कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जानकारी दी। कांवड़ मार्गो पर अस्थाई पुलिस चौकिया बनाई गई थी तथा वेरीकेटिंग की व्यवस्था भी की गई थी। निरीक्षण के द...