प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मंउलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर में सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों व कर्मचारियों से देश के संविधान के अनुसार काम करने के लिए कहा। इस दौरान अपर आयुक्त रतनप्रिया, जयजीत कौर व अन्य अफसर मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और फिर अफसरों को सम्बोधित किया। डीएम ने संविधान बनाने वाले लोगों को प्रणाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...