बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने डीएम अविनाश सिंह के साथ बुधवार को रामगंगा चौबारी मेले का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने इस दौरान कहा कि परंपरागत रूप से लगने वाले धार्मिक मेले हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। उन्होंने मेले कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और आने वाले मेला दर्शकों कि सुविधा के लिए व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर लगे हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के कैम्प का भी दोनों अधिकारियों ने अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम फाइनेंस, एडीएम न्यायनिक, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...