रामपुर, सितम्बर 15 -- रामपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समावेश में मंडल पीलीभीत में आयोजित हो रही सब जूनियर अंडर 16 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए मुरादाबाद मंडल की टीम में रामपुर के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अनीस अहमद ने बताया कि मंडल के लिए चयनित पांचों खिलाड़ी सोमवार को पीलीभीत के लिए रवाना हो गए हैं। सभी रामपुर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष शकीर मोइन कुरैशी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...