मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- माध्यमिक शिक्षा स्तर की मंडलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में किया गया। इसमें मंडल के पांचों जिलों मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर के 60 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। कुल 30 टीमों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय, एडीआईओएस शतानंद शर्मा, नोडल प्रभारी बबिता मेहरोत्रा ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो. अनिल कुमार, प्रो. अनामिका त्रिपाठी आदि रहीं। इस मौके पर सुनीता चौधरी, रघुपति देव, नरेंद्र सिंह, वंश बहादुर, राजीव पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...