गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। बुलंदशहर में आयोजित हुई मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सृष्टि यादव को गोल्ड जीतने में सोमवार को किसान आदर्श हॉयर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कृत किया गया। व्यायाम प्रशिक्षक जितेंद्र तितोरिया ने बताया कि छह सितंबर को बुलंदशहर में ताइक्वांडो की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में कई मंडलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा सृष्टि यादव ने गोल्ड मेडल जीता था। सोमवार को सृष्टि को स्कूल में प्रिंसिपल अशोक यादव ने पुरस्कृत किया एवं आगे भी अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...