बागेश्वर, मई 13 -- बागेश्वर। जिले में लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद भी मंडलसेरा क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने वाला नौला सूखने लगा है। अब इसमें पानी की मात्रा बहुत कम हो गई है। लोगों का कहना है कि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन अभी से पानी कम हो गया है। पानी भरने के लिए यहां सुबह और शाम खासी भीड़ रहती है। उन्होंने बताया कि जून में क्षेत्र में पानी की काफी संकट रहता है। उन्होंने जल संस्थान से मंडलसेरा में बनी पेयजल योजना शुरू करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...