बागेश्वर, जून 29 -- बागेश्वर। मंडलसेरा में कुंती गधेरा नाला स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। नाले का पानी कई घरों में घुस गया है, जिससे लोग सुबह से डिब्बे और बाल्टियों की मदद से पानी निकालने में जुटे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में उनके घरों में पानी घुसने की समस्या होती है, लेकिन अभी तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...