बागेश्वर, मई 28 -- बागेश्वर। मंडलसेरा क्षेत्र के पीपीलचौक क्षेत्र में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोग अब रात में हैंडपंपों से पानी भर रहे हैं। सुबह पंप में अधिक भीड़ होने से लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई है। लोगों ने जल संस्थान से पानी का संकट दूर करने की मांग की है। रमेश गड़िया ने बताया कि मंडलसेरा के लिए पेयजल निगम ने पंपिंग योजना बनाई, लेकिन इसका अभी तक क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। यहां के नौलों में पानी सूख गया है। नलों में पानी नहीं आ रहा है। अब हैंडपंपों के सहारे लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सुबह और शाम अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। अब लोग रातभर पानी भरने को मजबूर हैं। पानी भरते समय कई बार बिजली गुल हो जाती है। इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। क्षेत्र में रात को जंगली जानवरों का भी खतरा ...