बागेश्वर, अगस्त 25 -- बागेश्वर। मंडलसेराा क्षेत्र के लोग इन दिनों जलभराव और सड़क में मलबा आने की समस्या से जूझ रहे हैं। कुंती गधेरा और दोगाड़ गधेरा इन दिनों नदी का रूप धारण कर चुके हैं, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी और मलबा घरों व खेतों तक घुस गया है। हालत यह है कि पीपल चौक मोटर मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। सड़क पर करीब तीन फीट तक मलबा जमा है और पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है। परेशान लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। क्षेत्र के लोग सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जलभराव के संकट ने उनके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा दिक्कत क्षेत्र में स्थित 14 विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है। वे भीगे कपड़ों में पठन-पाठन करने को मजबूर हैं। इससे न केवल उनकी पढ़ाई प...