बागेश्वर, अक्टूबर 4 -- मंडलसेरा के लोगों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति - बाढ़ सुरक्षा योजना से बनेगी सुरक्षा दीवार व पानी निकासी - आपदा न्यूनीकरण मद से मिली 75 लाख की राशि अच्छी खबर बागेश्वर, संवाददाता लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे मंडलसेरा के लागों को अब जल्द इससे निजात मिलेगी। जल निकासी तथा आवासीय भवनों की निकासी के लिए आपदा न्यूनीकरण निधि से सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने पहली किस्त के रूप में 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। शेष धनराशि भी जल्द मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि कुंती तथा दुगाड़ नाले की निकासी नहीं होने से बारिश के दिनों में यह नाले मंडलसेरा क्षेत्र के लोगों के लिए कहर बरपाती है। हर साल बारिश के दिनों में पानी लोगों के घरों में घुसता है। लोग आंदोलन भी करते हैं, लेकिन समस्या इस बार के बारिश के सीजन...