सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी, हिसं। जेल प्रशासन ने बंदियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए गुरुवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें 692 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और चिकित्सीय परामर्श दिया गया। जेल में बंद कैदी महीनों व सालों से घर परिवार से अलग रहते हैं। वैसी स्थिति में कोई कैदी अगर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड किसी बीमारी से ग्रसित है तो उसकी पहचान कर उसका इलाज हो सकेगा, ताकि कैदियों के बीच फैलने की यह बीमारी को रोका जा सके। कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 159 एचआईवी टेस्ट, 159 सिफलिश, 158 टीबी एवं स्किन, 108 बंदियों के बलगम की जांच की गई। वहीं 108 कैदियों की एक्स-रे की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे कैदियों की विशेष देखभाल की गई, इन्हें विभिन्न कारणों से बार-बार जेल से बाहर इला...