लखीसराय, सितम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय के द्वारा सोमवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय द्वारा मंडलकारा लखीसराय में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीना नैंसी मुर्मू ने मंडलकारा में उपस्थित सभी व्यक्तियों को बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों, विशेषकर युवाओं को नशे के सेवन और रोकथाम हेतु जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी तथा सभी से नशे से दूर रहने हेतु अपील भी की। नुक्कड़ नाटक की टीम के माध्यम से दर्शाया गया कि नशे के कारण कैसे परिवार और समाज अवनति की ओर बढ़ता है तथा नशे से दूर ह...