सीवान, अगस्त 7 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मंडलकारा के मनोरोगियों की काउंसलिंग के लिए मंगलवार को विशेष मनोचिकित्सक पहुंचे। काफी दिनों से बंदियों को विशेषज्ञ मनोचिकित्सक का इलाज नहीं मिल पा रहा था। इस कारण मनोरोगियों का समुचित इलाज देना मंडलकारा प्रबंधन के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गयी थी। मंडलकारा पहुंचे मनोचिकित्सक ने कई बंदियों की काउंसिलिंग की। बताया गया कि मंडलकारा में मनोरोगियों की देखरेख करना आसान नहीं होता है। हालांकि, इस समस्या से निपटने के लिए डॉक्टर व कक्षपाल भी काउंसलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर बंदियों का समय-समय पर काउंसलिंग करते रहते हैं। यदि स्थिति नियंत्रण में आ गयी तो ठीक, नहीं तो बेहतर इलाज के लिए बंदी को सदर अस्पताल या फिर दूसरे अस्पतालों में भेजना मजबूरी बन जाती है। बीते दिनों हुई घटना को लेकर एक बार फिर मंडलकारा प्रबंधन ने...