बगहा, मई 22 -- बेतिया। न्यायालय में पेशी के बाद जेल ले जाने के दौरान मंगलवार को जेल गेट के समीप सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर कैदी व्यास कुमार हथकड़ी सहित फरार हो गया है। व्यास मझौलिया थाना क्षेत्र के धनकुटवा गांव का निवासी है। मझौलिया पुलिस ने उसे पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था । मामले में कालिबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि गृहरक्षक के बयान पर एफ़आईआर दर्ज की गई है।एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रो के अनुसार मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने के मामले में व्यास कुमार को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया । न्यायालय से उसे जेल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जेल ग...