गिरडीह, जनवरी 30 -- देवरी। देवरी के बरवाबाद टोला मंडरो में बुधवार को गायत्री परिवार के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 12 फरवरी से चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा महायज्ञ के लिए चयनित स्थल पर भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वरुण बर्णवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम मे यजमान बरवाबाद की मुखिया प्रसन्ना देवी एवं अरुण यादव के द्वारा विधिपूर्वक भूमि पूजन कर महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। मौके पर गायत्री परिवार के परमेश्वर सिंह, तुलसी पंडित, बलदेव यादव, त्यागी बाबा, उमेश कुमार मंडल, विनोद यादव, रामचंद्र बर्णवाल, कृष्णा साव, सुनील साहू आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...