साहिबगंज, अप्रैल 19 -- मंडरो। साहिबगंज व गोड्डा जिला की सीमा पर स्थित मंडरो बाजार की स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है। बीते गुरुवार को दो पक्षो के बीच आपसी विवाद के बाद पुलिस क त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा लिया गया है। हालांकि घटना के 24 घंटे के बाद पुलिस लगातार एहतियात बरत रही है। शुक्रवार को जुमा की नवाज होने की वजह से सहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी पवन कुमार यादव व सब इंस्पेक्टर आफताब अंसारी पुलिस बल के साथ मंडरो बाजार में सुबह से ही मुस्तैद थे। उधर,गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी पुलिस मंडरो बाजार, तेतरिया, भगैया सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगातार गस्ती करते हुए अलर्ट दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...