गिरडीह, सितम्बर 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग गिरिडीह के अधिकारियों के नेतृत्व में मंगलवार को देवरी के मंडरो व चितरोकुरहा गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध ढंग से संचालित एक विदेशी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर एक कारोबारी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर रवि रंजन ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक, गिरिडीह के निर्देशानुसार देवरी के मंडरो चौक के पास छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें मिट्टी की दीवार से बनाये गये मकान में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री को ध्वस्त कर वहां से भारी संख्या में प्रयुक्त सामग्री जब्त की गई है। बताया कि मंडरो चौक से एक सौ मीटर अंदर एक मिट्टी के घर में विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। सूचना पर छापेमारी अभियान में शराब बनाने के उपकरण सहित 105 लीटर स्...