गिरडीह, अगस्त 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार में गुरुवार रात चोरों ने कई दुकानों व मकान की खिड़की, दरवाजे का ताला एवं एस्बेस्टस सीट तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को मंडरो बाजार एवं आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। चोरों ने सबसे पहले बाजार के मोहम्मद सरफराज अंसारी की दुकान के पीछे लगे गेट को तोड़, दीवार में सेंधमारी व छत में लगे एस्बेस्टस को उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया। जहां दुकान में रखे हुए मोबाइल फोन के एक सौ पीस डिस्प्ले, मोबाइल उपकरण, ग्राहकों की रिपेयरिंग के लिए दिए गए तीस एंड्रॉयड मोबाइल व गल्ला में रखे पचास हजार रुपये नकदी समेत हजारों की संपति चोरी कर ले गये। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का पूरा सेटअप उखाड़कर चोरी कर ली गई। बताया कि चोरी की सूचना देवरी प...