साहिबगंज, जून 7 -- मंडरो। मुस्लिम समुदाय के द्धारा ईद-उल-अजहा (बक़रीद) शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सहित मिर्जाचौकी के आस-पास के क्षेत्रो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां बुधवा चक,ताले डीह,तेतरिया,नयानगर,मिर्जाचौकी शाहाबाद,एवं साही मस्जिद में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा किया और एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद पर्व की मुबारक बाद दिया।वही नमाज़ के बाद लोगो ने बकरे की कुर्बानी दिया।विधि व्यवस्था को लेकर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव के नेत्रित्व में जगह-जगह पुलिस बल के जवान मौजुद था।इधर शाही मस्जिद मिर्जाचौकी मे शाही इमाम शहादत हुसैन के द्धारा सुबह 8 बजे बकरीद की नवाज अता करवाया गया।मौके पर मौलाना गफ्फार,नूर अलम,शमीद,नूर मोहमद,आलम,शेख मुन्ना,अजहर,इस्तियाक,असगर, आमीन,बुधन,जमाल ,मनीर,चांद,राजा,जाकीर मौजुद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...