साहिबगंज, नवम्बर 27 -- मंडरो। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को महादेवरण पंचायत एवं अंबा डीहा पंचायत में किया गया। महादेवरण पंचायत मे सीओ संजय शुक्ला पंचायत के मुखिया ललिता देवी, उप मुखिया गणेश भक्त ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया कार्यक्रम में विभाग द्वारा कुल 17 स्टॉल लगाया गया था। इस दौरान सीओ ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से यह जानकारी ली कि किस विभाग में कितने लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनकी प्रगति क्या है।निरीक्षण के दौरान विधायक ने कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी लाभुकों के आवेदनों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ जनता तक शीघ्र पहुँच सके।मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ ...