गोड्डा, जून 30 -- ठाकुरगंगटी प्रखंड व मंडरो प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खेतोरी मुख्य मार्ग सड़क तालाब में तब्दील हो जाने के कारण राहगीर परेशान है। क्षेत्र के बुद्धिजीवी मंच के लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य कछुए की चाल में होने के कारण इस मुख्य मार्ग सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवागमन करने वाले लोगों के साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है । आए दिन इस तालाब नुमा सड़कों पर मोटरसाइकिल वाहन चालकों का गिर कर चोटिला होना आम बात हो गई है ।लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण बहुत ही धीमा गति से हो रही है ।जिसका खामीयाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है ।संबंधित संवेदकों को आम लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है ।बताया कि पूरा मंडरो बाजार के लोगों के घरों से निकलने वाली गंदा पानी के साथ बा...