साहिबगंज, नवम्बर 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र हरिणचरा के सीआरपी मो शाहजहा अंसारी के अपने पद से त्यागपत्र देने के पश्चात कई माह से रिक्त पद पर डीइओ सह डीपीओ ने उनके स्थान पर मंडरो प्रखंड के उमवि गुटीबेड़ा संकुल के सीआरपी पंकज क़ुमार शर्मा को यूएमएस हरिणचरा संकुल के सीआरपी के पद पर स्थानातरण किया है। डीईओ ने अपने पत्र में कहा है कि हरिणचरा संकुल के विद्यालयों का अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन कई माह से प्रभावित हो रहा था। नये सीआरपी के पदस्थापन से हरिणचरा संकुल के शिक्षको ने डीईओ को बधाई दी है। बधाई देने वालों में यूपीएस रामपुर के शिक्षक रवि कुमार आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...