साहिबगंज, जून 14 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के दामीनभीठा मौजा स्थित जय माता दी पत्थर खदान में बीते 1-2 जून की रात को हुई आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने थाना क्षेत्र के गडरा पंचायत के कानाडीह गोसाईंचक के बिट्टू चौड़े नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी मिर्जाचौकी थाना के एसआई पवन कुमार यादव ने दी है। इस घटना में अपराधियों ने खदान में रखे दो पोकलेन व दो हाईवा को जला दिया था। इस मामले में मिर्जाचौकी थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। आगजनी की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को मिर्जाचौकी पुलिस एवं दो आरोपियों को अबतक मिर्जाचौकी पुलिस के सहयोग से गोड्डा जेल भेजा जा चुकी है। इस मामले में अबतक मिर्जाचौकी पुलिस सात देसी रायफल एवं एक देसी कट्टा व गोली भी जब्त किया है। एसआई पवन...